खबर लहरिया चुनाव विशेष ‘मोेदी को हराने आए हैं बनारस’

‘मोेदी को हराने आए हैं बनारस’

मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया

जिला वाराणसी। आम आदमी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया से खबर लहरिया के पत्रकारों ने की खास बातचीत।
सवाल- बनारस की ऐसी कौन सी समस्या है जिस पर आप फोकस करना चाहेगें ?
जवाब- बनारस के विकास में बनारस के लोगों को नहीं जोड़ा गया। यहां गंगा नदी गंदी है। सड़कें और गलियां गंदी हैं। ऐसा नहीं है कि यहां विकास के लिए पैसा नहीं आया। पर इसे ईमानदारी से खर्च नहीं किया गया।
सवाल- बुनकर आबादी के लिए क्या आप कोई योजना लेकर आ रहे हैं?
जवाब- यहां के बुनकरों ने न केवल बनारस बल्कि पूरे देश को पहचान दिलाई है। बुनकरों से साडि़यां खरीदकर उद्योगपति इसे ऊंचे दामों में बेच कर अपनी जेबें भर रहे हैं। लेकिन बुनकर वहीं के वहीं हैं। इनके लिए ऐसा व्यवस्था बनानी होगी जिसमें इन्हें इनकी कला का उचित दाम और सम्मान दोनों मिले।
सवाल- ‘आप’ के प्रमुख अरविंद केजरीवाल बनारस से ही क्यों लड़ना चाहते हैं?
जवाब- यहां हम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं।
सवाल-तो नरेंद्र मोदी के ही खिलाफ ही क्यों, दूसरे नेता के खिलाफ क्यों नहीं?
जवाब-क्योेंकि हम किसानों की जमीन उद्योगपतियों को बेचने वाले के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। गुजरात में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर उन्होंने किसानों की जमीन लेकर उन्हें उचित मुआवजा़ दिए बिना ही उद्योगपतियों को बेच दी।
सवाल- ग्रामीण इलाकों में किन समस्याओं पर आपका फोकस होगा?
जवाब- गांव के इलाकों में मूल सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी। स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं न केवल लोगों तक पहुंचाई जाएंगी बल्कि इनकी गरीबों तक पहुंच बनाने के लिए निगरानी भी की जाएगी।